Use of May and Might In Hindi

Use Of May and Might through hindi

May ka Prayog*

May in Hindi | Might in Hindi

✔May का प्रयोग सम्भावना व्यक्त करने के लिए तथा अनुमति लेने के लिए किया जाता है।
✔May का प्रयोग इच्छा व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है।


निम्नलिखित अर्थों में may का प्रयोग होता है :

{A} . अनुमति माँगना ( Permission )

क्या मैं अंदर आ सकता हूँ ।

May I come in

क्या मैं आपसे बात कर सकता हूँ ?

May I talk with you ?


{B} संभावना प्रकट होना (Possibility)

वह इसे पसंद कर सकती है ।.

She may like it.

हमें देर हो सकती है ।

We may be late.

वह घर पर हो सकता है।

He may be at the home.

आज वर्षा हो सकती है।

It may rain today.


{C} कामना इच्छा या आशा प्रकट करना (wish)

परमेश्वर हमको मांफ करे

May God forgive us.

भगवान आपकी मदद करे

May God help you.

ईश्वर तुम्हे पुत्र प्रदान करे।

May God bless you with a son.

आप दीर्घायु हो।

May you live long.





Might In Hindi

Might Ka Prayog* Use of Might With sentences and Examples


यह may का past Tense है

( A ) Indirect speech में may का past टेंस might होता है

जैसे -

Direct - He said,"She may go today."

Indirect- He said that she might go that day.

(उसने कहा कि वह उस दिन जा सकती थी।)

( B ) वाक्य में जब मुख्य क्रिया Past Tense में हो तो may के स्थान पर might का प्रयोग करना चाहिए;

We thought the thief might be hiding in the room.

(हम लोगों ने सोचा कि चोर घर में छिपा हो सकता है)

( C ) कम संभावना व्यक्त करने के लिए might का प्रयोग करते है ; ]

जैसे -

You might meet snakes in the field.

(खेत में तुम्हे सर्प मिल सकते है )

He might be hungry

( वह शायद भूखा होगा )

He might come here

(उसके यहाँ आने की संभावना है )

No comments:

Post a Comment