Use of Can and Could

Can aur Could ka prayog

Use of Can in Hindi

पहिचान - Can का प्रयोग योग्यता , क्षमता , अनुमतितथा संभावनाव्यक्त करने के लिए किया जाता है।

Structure -
( 1 ) AFFIRMATIVE SENTENCES
Subject + can + V 1 + object


Examples
(1) तुम जा सकते हो। --  You can go.
     

( 2 ) मै अंग्रेजी बोल सकता हूँ --   I can speak English.
( 3 ) कल वर्षा हो सकती है। --  It can rain tomorrow.         
       

( 4 ) मै नृत्य कर सकता हूँ। --   I can dance.


( 5 ) मै यह कर सकता हूँ। --   I can do it.

         
( 6) तुम अब जा सकते हो। --    You can go now.


(7) वह नदी में तैर सकती है। --    She can swim in the river.


(8) लड़के मोटरसाइकिल चला सकते है।  -- Boys can ride the bike.


(9) तुम क्रिकेट खेल सकते हो। -- You can play cricket 


(10) मै खाना बना सकता हूँ। --  I can cook the food.



( 2 ) NEGATIVE SENTENCES

Subject + cannot/can't + verb कीI form + object


(1 ) मैं यह नही कर सकता हूँ। -- I can't do this.


( 2 ) तुम अब सो नही सकते हो। -- You cannot sleep now.



(3)
गौरव कार नहीं चला सकता है। -- Gaurav can't drive the car.


(4) हम इस वक्त दौड़ नही सकते है। -- We cannot run in this time.


(5) तुम उसे हरा नही सकते -- You cannot defeat him.


(6) मैं आपकी मदद नही कर सकता। -- I can't help you.


(7) वह तालाब में तैर नही सकती। -- She can't swim in the pond.


(8) तुम मुझे दुखी नही कर सकते। -- You can't heart me.




( 3 ) INTERROGATIVE SENTENCES

  Can + subject + verb की I form + object


( 1 ) क्या तुम कार चला सकते हो ? --  Can you drive the Car ?


(2) क्या वह तैर सकता है ? -- Can he swim ?


(3) क्या तुम राहुल से बात कर सकते हो ? -- Can you talk to Rahul ?


(4) क्या मैं दौड़ नही सकता ? -- Can I not run ?


(5) क्या वह उसे पीट सकता है ? -- Can he beat him ?


(6) क्या तुम देख नही सकते हो? -- Can you not see ?


(7) क्या मैं अमीर नही बन सकता हूँ ?  -- Can I not be rich ?




USE OF COULD in Hindi

जब हिंदी में सका , सकी , सके , सका था शब्द आये तो could का प्रयोग होता है।कम संभावना व्यक्त करने के लिए could का प्रयोग होता है।

किसी को क्या करना चाहिए ( यह खास तौर पर गुस्से से बताते हुए ) could का प्रयोग होता है।

Can के अधिक नम्र रूप के तौर पर अनुमति लेने अथवा विनती करने के लिए Could का प्रयोग होता है


Structure

1. Affirmative Sentences

Sub + could + V1 + obj


Examples
हम समय पर पहुंच सके।

We could reach on time.

 वह इस प्रश्न को हल कर सका।

He could solve this question.

 मेरा भाई आगरा तक पैदल जा सका।

My brother could go on foot to Agra.

 मै उसे खिड़की से देख सका।
I could see him through the window

  तुम खेल सके।

You could play.
 वह अंग्रेजी बोल सका।

He could speak english.

 मै इस संदूक को उठा सका था।

I could lift this box.

 दो वर्ष पूर्व मैं बिना चश्मे के पढ़ सका था।
.

Two years ago I could read without glasses.


2. Negative Sentences

Sub + could + not + V1+ obj


Example
 हम समय पर नहीं पहुंच सके।

We could not reach on time.

 वह इस प्रश्न को नहीं हल कर सका।

He could not solve this question.

 मेरा भाई आगरा तक नहीं पैदल जा सका।

My brother could not go on foot to Agra.

मै उसे खिड़की से नहीं देख सका।

I could not see him through the window.

तुम खेल नहीं सके।

You could not play.

वह अंग्रेजी नहीं बोल सका।

He could not speak english.

मै इस संदूक को नहीं उठा सका था।


I could not lift this box.

 दो वर्ष पूर्व मैं बिना चश्मे के नहीं पढ़ सका था।
Two years ago I could not read without glasses


 

3. Interrogative Sentences

Could + sub +(not) + V 1 + obj


Example
 क्या हम समय पर पहुंच सके।

Could we reach on time

 क्या वह इस प्रश्न को हल कर सका।

Could he solve this question.

 क्या मेरा भाई आगरा तक पैदल जा सका।

Could my brother go on foot to Agra.

क्या मै उसे खिड़की से देख सका।

Could i see him through the window.

क्या तुम खेल नहीं सके।

Could you not play.

क्या वह अंग्रेजी बोल सका।

He could speak english.

 क्या मै इस संदूक को उठा सका था।

I could lift this box.

क्या दो वर्ष पूर्व मैं बिना चश्मे के पढ़ सका था।

Could i read without glasses two years ago.



4.Double Interrogative Sentences

Why/who/how etc. + Could + Sub + (not) + V1 +Obj


Example
 हम समय पर क्यों नहीं पहुंच सके ?

Why could not we reach on time ?

वह इस प्रश्न को कैसे हल कर सका ?

How could he solve this question ?

 मेरा भाई क्यों नहीं आगरा तक पैदल जा सका ?

Why could not My brother go on foot to Agra ?

 मै उसे खिड़की से कब देख सका ?

When could i see him through the window ?

 तुम क्यों नहीं खेल सके ?

Why could you not play ?

 वह अंग्रेजी क्यों नहीं बोल सका ?

Why could he not speak english ?

मै इस संदूक को कैसे नहीं उठा सका था ?

How could i not lift this box ?

 दो वर्ष पूर्व मैं बिना चश्मे के कैसे पढ़ सका था ?

How could i read without glasses two year ago ?


Other Lessons

>> May and Might <<
>> Should and Should have <<
>> Must and Must have <<

Present Tense :

Present Indefinite Tense
Persent Continuous Pense
Present Perfect Tense
Present Perfect Continuous Tense

No comments:

Post a Comment