Is am are इन हिंदी


Is Are Am in Hindi

USE OF IS, AM, ARE ( Day 1 )


✔जिन वाक्यों में काम का न होना पाया जाए तथा वाक्य के अंत मे ' है','हूँ',हो आदि शब्द हों तो ऐसे वाक्यों में is are am का प्रयोग करते है।
Is Singular(एकवचन)
Are Plural (बहुवचन)
Am I के साथ


STRUCTURE :

1. Affirmative sentences


⇒ Sub + is/are/am + noun
Example :-
वह लड़का है। He is a boy
विनीता एक अच्छी लड़की है। Vineeta is a good girl.
वे मेरे मित्र हैं। they are my friend.
मैं एक विद्यार्थी हूँ । I am a student.

मेरे पिता एक किसान हैं।
my father is a farmer.

मै बुद्धिमान हूँ। -
I am Intelligent.

यह एक सेब है। -
This is an apple.



2.Negative sentences
⇒ Sub + is/are/am + not + noun
Examples :-
वह अध्यापक नही है। He is not a teacher.
मैं भूखा नही हूँ।I am not hungry.
राम कमरे मे नही है। Ram is not in the room.
मेरे पिता किसान नही है। My father is not a farmer.
तुम एक विद्यार्थी नही हो। You are not a student.
मैं बुरा नही हूँ। I am not bed.
(यह फूल सुंदर नही है। This flower is not beautiful.
हमलोग अमीर नही हैं। We are not rich.


3. Interrogative sentences
⇒Is/am/are + sub +(not) + noun
Example:-
क्या राम कमरे मे है ? Is Ram in the room ?
क्या तुम एक विद्यार्थी हो ? Are you a student ?
क्या मैं चित्रकार हूँ ? Am i painter ?
क्या वह धनी है ? Is he rich ?
क्या हरी बुरा लड़का है। Is Hari a bed boy ?
क्या वह बहादुर नही है ? Is he not brave ?
क्या छात्र कक्षा में नहीं हैं ? Are the student not in the class ?
क्या गायें खेत में नहीं हैं ? Are the cows not in the field ?


3.Double Interrogative sentences
⇒ Wh.word + is/am/are + sub + (not) + noun
Example: -
मेरी गाय कहाँ है ? Where is my cow. ?
वह क्या है ? What is this ?
आपका घर कहाँ है। Where is your home ?
यह पानी मीठा क्यों है ? Why is this sweet water ?
मैं धनी क्यो नही हूँ ? Why am i not rich ?
राम क्यों कमरे में नही है ? Why Is Ram not in the room ?
कक्षा में छात्र क्यों नहीं हैं ? Why are the students not in the classroom ?
वे बहादुर क्यों नहीं हैं ? Why are they not brave ?



अपने आप से ये वाक्य अंग्रेजी में बनाने की कोशिस करें 
Exercise 1.0

  • सुनील एक होशियार लड़का है। --
  • मैं गरीब हूँ। --
  • तुम इंसान हो। --
  • मैं खुश हूँ। --
  • वह चालाक है। --
  • मैं बहादुर हूँ। --
  • वे होशियार है। --
  • हम इमानदार है। --
  • तुम चोर हो। --
  • मैं चोर नहीं हूँ। --
  • आपलोग शिक्षक नही हो। --
  • मैं होशियार नही हूँ। --
  • क्या तुम चोर हो। --
  • क्या तुम ईमानदार हो। --
  • क्या सुनील होशियार है। --
  • क्या राम डरपोक है। --
  • क्या वह डरपोक नही है।  --
  • मैं बुरा लड़का कैसे हूँ।  --
  • तुम होशियार क्यों हो।  --
  • राम डरपोक क्यों नही है।  --

इन वाक्यों को English में Translate करें और जब आप रूल समझ जाये तो  और  नए  sentences ( जो  अपने ही बनाये हो )हिंदी से अंग्रेजी में convert करने की वजाय direct इंग्लिश में बोलने की कोशिश करें 
जैसे - I am a good Student.
You are timid
He is intelligent.
You are thief.
this is my book.
this is my leptop.


Next Lesson ( 1st Day ) :
▶ Was And Were का प्रयोग
Ø These , Those
Ø Has , Have in hindi
Ø Had in Hindi
Ø It का प्रयोग
Ø There का प्रयोग

No comments:

Post a Comment