Present Perfect Continuous Tense in hindi With Examples
पहिचान - जिन वाक्यों के अंत में 'रहा है ', 'रही है' , 'रहे है आदि शब्द आते है तथा
उस कार्य को शुरू होने का समय भी दिया होता है। इन वाक्यों को Present Perfect Continuous Tense के वाक्य कहते हैं।
उस कार्य को शुरू होने का समय भी दिया होता है। इन वाक्यों को Present Perfect Continuous Tense के वाक्य कहते हैं।
- नियम 1 - Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों में He , She, It और एकवचन (Singular ) कर्ता के साथ Has been तथा You , We ,They और वहुवचन (Plural ) कर्ता के साथ Have been का प्रयोग करते हैं।
- नियम 2 - Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों में Verb की 'ing' form लगाते है।
- नियम 3 - समय दिखाने के लिए for या since लगाते है । निश्चित समय (Point of time) दिखाने के लिए 'since' लगाते है जैसे - since tuesday , since 1991 , since morning , since 'o' clock आदि ।
- नियम 4 - समय की अवधि (Period of time ) के लिए लगाते है । जैसे - for three days , for five month , for six hours.
Present Perfect Continuous In Hindi To English Translation
Affirmative Sentences In Present Perfect Continuous
Negative Sentences In Present Perfect Continuous
Present Perfect Continuous Tense In Hindi
रहा है , रही है , रहे है + समय
STRUCTURE :
Present Perfect Continuous Tense In Hindi
1. Affirmative Sentences In Present Perfect Continuous Tense
⇒ Sub + has / have + been + verb में ing + obj + since / for + time
Examples :-
मोहन इस पुस्तक को दो घण्टे से पड़ रहा है।
Mohan has been reading this book for two hours.
वह जनवरी से इस घर में रह रहा है।
He has been living in this house since January.
रोहित सुबह से सो रहा है।
Rohit has been sleeping since morning.
वह अपना काम तीन घण्टे से कर रहा है।
He has been doing his work for three hours.
मुझे सोमवार से बुखार आ रहा है।
I have been suffering from fever since Monday.
वह दो घण्टे से टेनिस खेल रहा है।
He has been playing tennis for two hours.
मोहन शर्मा तीन वर्ष से इस विभाग में काम कर रहा है।
Mohan sharma has been doing work in this department for 3 years.
किसान चार घण्टों से खेतों में काम कर रहा है।
The farmer has been doing work in the field for 4 hours.
Present Perfect Continuous Tense In Hindi
2. Negative Sentences In Present Perfect Continuous Tense
नियम - Negative Sentences में has या have के तुरंत बाद not का प्रयोग करते है।
⇒ Sub + has / have + not + been + Verb में ing + obj + since / for
Examples :-
मोहन इस पुस्तक को दो घण्टे से नही पड़ रहा है।
Mohan has not been reading this book for 2 hours.
वह दो दिन से नहीं पड़ रही है।
She has not been reading for 2 day.
शर्मा जी मुझे 3 साल से गणित नही पड़ा रहे है।
Sharma ji has not been teaching me mathematics for 3 three years.
रोहित सुबह से नही सो रहा है।
Rohit has not been sleeping since morning.
वह जनवरी से इस मकान में नही रह रहा है।
He has not been living in this house since January.
वे नदी में दो घण्टे से नहीं नहा रहे है।
They have not been bathing in the river for two hours.
Present Perfect Continuous Tense In Hindi
3. Interrogative Sentences In Present Perfect Continuous Tense
- नियम - Interrogative Sentences में सबसे पहले 'क्या ' आने पर Has या Have को कर्ता के अनुसार वाक्य के प्रारम्भ में लगाते है।
⇒ Has / have + sub + (not) +been + verb में ing + obj + since / for + ?
Examples :-
क्या वह अपना काम तीन घण्टे से कर रहा है ?
Had he been doing his work for 3 hours?
क्या वह आधा घंटा से पत्र लिख रहा है।
Has he been writing a letter for half an hour
क्या वह सुबह से सो रही है ?
Has she been sleeping since morning?
क्या वह दो दिन से नही पड़ रहा है ?
Has he not been reading for 2 days?
क्या मुझे सोमवार से बुखार नही आ रहा है ?
Have I not been suffering from fever since Monday?
क्या वह जनवरी से इस मकान में नही रह रहा है ?
Has he not been living in this house since January?
क्या शर्मा जी मुझे तीन साल से गणित नही पड़ा रहे है ?
Has Sharma ji not been teaching me mathematics for 3 years?
Present Perfect Continuous Tense In Hindi
4. Double Sentences In Present Perfect Continuous Tense
- नियम - Present Perfect Continuous के वाक्य के बीच में प्रश्नसूचक शब्द ( कब , क्यों , कैसे ,आदि ) आने पर उनकी अंग्रेजी सबसे पहले आती है उसके बाद has या have लगाते है।
⇒ W. H word + Has / have + sub + (not) + verb में ing + obj + since / for + time + object
Examples :-
मोहन इस पुस्तक को दो घण्टे से क्यो पड़ रहा है ?
Why has Mohan been reading this book for 2 hours?
तुम दो दिन से यहां क्या कर रहे हो ?
What have you been doing here for 2 days?
शुक्रवार से अध्यापक कौन सी पुस्तक पड़ा रहे हैं ?
Which book has the teacher been teaching since Friday?
वह दो दिन से क्यो नही पड़ रहा है ?
Why has he not been reading for 2 days?
कौन तुम्हारा शाम से इंतजार कर रहा है ?
Who has been waiting for you since the evening?
- नियम - How many , How much , Which और Whose के साथ उनसे सम्बंधित noun भी आते है ।
जैसे - 1 - इस मकान में एक वर्ष से कितने लड़के रह रहे है ?
How many boys have been living in this house for one year?
2- शुक्रवार से अध्यापक कोनसी पुस्तक पढ़ा रहा है ।
Which book has the teacher been teaching since Friday?
Present Perfect Continuous Tense Examples In Hindi To English Translation
Present Perfect Continuous Affirmative Sentences In Hindi ( सकरात्मक वाक्य )
- वह अपना काम तीन घंटा से कर रहा है ।
- वे मेरी सहायता कई सालों से कर रहे है ।
- वह सुबह से सो रही है ।
- मैं सुबह से अपनी किताब पढ़ रहा हूँ ।
- मुझे सोमवार से बुखार आ रहा है ।
- गुप्ताजी मुझे दो साल से अंग्रेजी पढ़ा रहे है ।
- यह डॉक्टर अप्रैल से रोगी का इलाज कर रहा है ।
- रात के नौ बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है ।
- यह धोबी सुबह पांच बजे से कपडे प्रेस कर रहा है ।
- सरला दो बजे से गाना गा रही है ।
- He has been doing his work for three hours.
- They have been helping me for many years.
- She has been weeping since morning.
- I have been reading my book since morning.
- I have been suffering from fever since morning.
- Guptaji has been teaching me English for two years.
- This doctor has been treating the patient since April.
- It has been raining since 9 'o'clock at night.
- This washerman has been pressing cloths since 5 'o'clock in the morning.
- Sarala has been singing a song since 2 'o'clock.
Present Perfect Continuous Negative Sentences In Hindi ( नकारात्मक वाक्य )
- वह दो दिन से नहीं पढ़ रही है।
- गुप्ता जी मुझे दो साल से अंग्रेजी नहीं पढ़ा रहे है।
- वह दो दिन से काम नहीं कर रहा है।
- किसान सुबह से खेत नहीं जोत रहा है ।
- सरला दो घंटे से अपना काम नहीं कर रही है ।
- चिडिया सुबह से आकाश में नहीं उड़ रही है ।
- कुम्हार चार दिन से बर्तन नहीं बना रहा है ।
- लड़के दोपहर से नदी में नहीं नहा रहे है ।
- चपरासी 10 बजे से घंटी नहीं बजा रहा है ।
- सरला दो बजे से गाना नहीं गा रही है ।
- He has not been reading for two days.
- Guptaji has not been teaching me English for two years.
- Wait.........Update Soon
Present Perfect Continuous Tense Interrogative Sentences in Hindi ( प्रश्नवाचक वाक्य )
- क्या वह प्रातः काल से तुमारी प्रतीक्षा कर रहा है ।
- क्या हम उनकी सहायता कई सालों से कर रहे है ।
- क्या वह अपना काम तीन घंते से कर रहा है ।
- क्या वे मेरी सहायता कई सालों से कर रहे है ।
- क्या सरला दो घंटे से खाना बना रही है।
- क्या चपरासी दो बजे से घंटी बजा रहा है ।
- क्या में सुबह से अपनी किताब नहीं पढ़ रहा हूँ ।
- क्या लड़के दोपहर से नदी में नहीं नहा रहे है।
- क्या यह धोबी पांच बजे से कपडे प्रेस नहीं कर रहा है ।
- तुम दो दिन से यहाँ क्या कर रहे हो।
- वे जुलाई से अपना समय क्यों नष्ट कर रहे है।
- वह तीन बजे से कहाँ अख़बार पढ़ रहा है ।
- यह बच्चा तीन घंटे से क्यों रो रहा है ।
- सरला दो घंटे से गाना क्यों गा रही है ।
- ये लड़के कितने घंटे से शोर मचा रहे है ।
- हरी कितने दिनों से नौकरी ढूंड रहा है ।
- Has he been waiting for you since morning?
- Have we been helping them for many years?
- Wait..... Update Soon.. Thanks for Support
Suggested Books for Learning English Through the Hindi Language
Learn More Lessons :
➤ Tense In Hindi
➤ Present Indefinite Tense In Hindi
➤ Present Continuous Tense In Hindi
➤ Present Perfect Tense In Hindi
➤ Present Perfect Continuous Tense In Hindi'
➤ Past Indefinite Tense In Hindi (Simple Past )
➤ Past Continuous Tense In Hindi
➤ Past Perfect Tense In Hindi
➤ Past Perfect Continuous Tense In Hindi
➤ Future Indefinite Tense In Hindi
➤ Future Continuous Tense In Hindi
➤ Future Perfect Tense In Hindi
➤Future Perfect Continuous Tense In Hindi
➤ Present Indefinite Tense In Hindi
➤ Present Continuous Tense In Hindi
➤ Present Perfect Tense In Hindi
➤ Present Perfect Continuous Tense In Hindi'
➤ Past Indefinite Tense In Hindi (Simple Past )
➤ Past Continuous Tense In Hindi
➤ Past Perfect Tense In Hindi
➤ Past Perfect Continuous Tense In Hindi
➤ Future Indefinite Tense In Hindi
➤ Future Continuous Tense In Hindi
➤ Future Perfect Tense In Hindi
➤Future Perfect Continuous Tense In Hindi
Present Perfect Continuous Tense In Hindi , Present Perfect Continuous Tense In Hindi - Rules & Exercise Sentences ,Present Perfect Continuous Tense In Hindi To English Translation , Present Perfect Continuous Tense with Hindi Meaning ,Use of Present Perfect Continuous Tense ,
No comments:
Post a Comment