Future Indefinite Tense In Hindi To English Translation
आज हम फ्यूचर इनडेफिनेट टेंस का प्रयोग करना सीखेंगे . Future Indefinite Tense को हम Simple Future भी कहते है .
पहिचान - Future Indefinite Tense के वाक्यों के अंत में गा,गी ,गे आदि शब्द आते है
इनमे I और We के साथ 'shall तथा अन्य सभी कर्ताओं के साथ will का प्रयोग करते है।
इस प्रकार के वाक्यों में कार्य का होना भविष्य काल में पाया जाता है।
इनमे I और We के साथ 'shall तथा अन्य सभी कर्ताओं के साथ will का प्रयोग करते है।
इस प्रकार के वाक्यों में कार्य का होना भविष्य काल में पाया जाता है।
Future Indefinite Tense In Hindi
Subject | Rule | Example |
---|---|---|
I & We के साथ | Shall | मैं स्कूल जाऊंगा। I shall go to school |
अन्य सभी कर्ताओं के साथ | Will | सुरेश कल स्कूल जायेगा। Suresh will go to school tomorrow. |
Note- यदि किसी वाक्य में जरुर शब्द आये तो उसमे i तथा we के साथ will का व अन्य कर्ताओं के साथ shall का प्रयोग करते हैं।
उदाहरण- वाक्य 7 व 8 देखें।
STRUCTURE
1. Affirmative Sentences
नियम 1 - Simple future का अंग्रेजी में Translation करते समय I और We Subject के साथ shall तथा अन्य सभी subject के साथ will का प्रयोग करते है .
⇒ Sub + will / shall + v1 + obj+o.w.
Example:-
(1) मैं एक पत्र लिखूंगा।
I shall write a letter.
(2) तुम एक किताब पढ़ोगे।
You will read a book.
(3) हम कल स्कूल जाएंगे।
We shall go to school tomorrow.
(4) मैं कल तुम्हारे साथ मेरठ जाऊंगा।
I shall go to Meerut with you tomorrow.
(5) तुम आज गंगा में स्नान करोगे।
You will bath in the Ganga today.
(6) हरि आज साइकिल खरीदेगा।
Hari will purchase the cycle today.
(7) मैं तुम्हें जरूर पीटूंगा।
I will beat you.
(8) वह शाम को खेलने जरूर आएगा।
He shall come to play in the evening.
9. मैं स्कूल जाऊंगा।
I shall go to school.
10. सुरेश कल स्कूल जायेगा।
Suresh will go to school tomorrow.
11 . राम कल दिल्ली जायेगा।
Ram will go to Delhi tomorrow.
12 . रोहन खाना खायेगा।
Rohan will eat.
13. मैं चार बजे खाना खाऊंगा।
I shall eat the food at 4 'o clock.
2. Negative Sentences
नियम - Negative Sentences में will या shall के बाद, not लगाते है ।
⇒ Sub + will / shall + not +v1+ obj+o.w.
Example:-
(1) मैं पत्र नही लिखूंगा।
I shall not write a letter.
(2) हम कल स्कूल नही जाएंगे।
We shall not go to school tomorrow.
(3) हरि आज साइकिल नही खरीदेगा।
Hari will not purchase the cycle today.
(4) तुम अपना काम पूरा नही करोगे।
You will not complete your work.
(5) मैं तुम्हें कल अंग्रेजी नहीं पढ़ाऊंगा।
I shall not teach you English tomorrow.
6 . मैं यह काम नहीं करूँगा।
I shall not do this work.
3. Interrogative Sentences
नियम - जिन वाक्यों में 'क्या' सबसे पहले आये , अंग्रेजी अनुवाद करते समय shall या will को वाक्यों में subject से पहले लगाते है ।
⇒ Will / shall + sub +(not) +v1+obj +o. w?
Example:-
(1) क्या तुम एक किताब पढोगे ?
Will, you read a book?
(2) क्या वे आम खायेंगे?
Will they eat the mangos?
(3) क्या हरी कल साइकिल नहीं खरीदेगा ?
Will Hari not purchase the cycle tomorrow?
(4) क्या तुम्हारे पिताजी दोपहर की गाड़ी से आगरा नही जाएंगे ?
Will your father not go to Agra by midday train?
(5) क्या विद्यार्थी हॉकी का मैच खेलेंगे ?
Will the students play hockey?
(6) क्या सीता इस साल कक्षा में प्रथम आएगी ?
Will Seeta stand first in class this year?
(7) क्या वह स्टेशन पर हमारी प्रतीक्षा करेगी ?
Will she wait for us at the station ?
(8) क्या तुम्हारे भाई कल नही आएंगे ?
Will your brothers not come tomorrow?
4. Double Interrogative Sentence
नियम - यदि वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द हो तो उसकी अंग्रेजी सबसे पहले लगाते है , उसके बाद shall या will लगाते है ।
⇒ Wh.word + will/ shall + sub +(not) +v1+ obj+o. w?
Example
(1) तुम किताब कब पढ़ोगे।
When will you read the book?
(2) मैं एक पत्र कैसे लिखूंगा ?
How Shall I write a letter?
(3) तुम आज गंगा में स्नान क्यों करोगे ?
Why will you bathe in the Ganga?
(4) सीता कक्षा में कब प्रथम आएगी ?
When will Seeta stand first in the class?
(5) हरी साइकिल क्यों नहीं खरीदेगा।
Why will hari not purchase the cycle?
(6) विद्यार्थी हॉकी का मैच कैसे नही खेलेंगे ?
How will the students not play the hockey match?
(7) तुम्हारे पुत्र को कौन पीटेगा?
Who will beat your son?
(8) वह किसकी मेज तोड़ेगा ?
Whose table will he break?
9. तुम कब जाओगे ?
When will you go?
Future Indefinite Tense Examples In Hindi ( Affirmative Sentences सकरात्मक वाक्य )
- किसान कल सुबह खेत जोतेगा ।
- वह अपनी पुस्तक पड़ेगा ।
- कमला गाना गाएगी।
- वे आम खायेंगे ।
- मैं कल नहाऊंगा।
- हम कल कपडा खरीदने दिल्ली जायेंगे।
- कल शाम में तुम्हारे पिताजी से मिलूँगा।
- वह स्टेशन पर हमारा इन्तेजार करेगी।
- विद्यार्थी हॉकी का मेच खेलेंगे ।
- तुम्हारे पिताजी दोपहर को गाड़ी से आगरा जायेंगे ।
- The farmer will plow the field tomorrow morning.
- He will read his book.
- Kamla will sing a song.
- They will eat mango.
- I shall bath tomorrow.
- We shall go to Delhi to buy clothes tomorrow.
- I shall meet your father tomorrow evening.
- He will wait for us at the station.
- The students will play hockey.
- Your father will go to Agra by car in the afternoon.
Future Indefinite Tense Examples in Hindi ( Negative Sentences नकारात्मक वाक्य )
- किसान कल खेत नहीं जोतेगा ।
- वह अपनी पुस्तक नहीं पड़ेगा ।
- मैं कल नहीं नहाऊंगा ।
- हम कपडा खरीदने दिल्ली नहीं जायेंगे ।
- लड़के दिन में नहीं सोयेंगे ।
- विद्यार्थी हॉकी का मैच नहीं खेलेंगे ।
- मैं तुम्हारे भाई से नहीं मिलूँगा ।
- वह स्टेशन पर हमारा इन्तेजार नहीं करेगी ।
- मोहन एक पत्र नहीं लिखेगा ।
- वह मैदान में नहीं दोड़ेगी ।
- The farmer will not plow the field.
- He will not read his book.
- I shall not bath tomorrow.
- We shall not go to Delhi to buy clothes.
- Boys will not sleep during the day.
- The students will not play hockey.
- I shall not meet your brother.
- She will not wait for us at the station.
- Mohan will not write a letter.
- She will not run in the ground.
Future Indefinite Tense Examples in Hindi ( Interrogative Sentences प्रश्नवाचक वाक्य )
- क्या तुम्हारा मित्र सुबह चाय पीने आयेगा?
- क्या सीता इस साल कक्षा में प्रथम आयेगी ?
- क्या तुम कल स्कूल जाओगे ?
- क्या ये लड़के अगले सोमवार को फुटबॉल का मैच खेलेंगे ?
- क्या विद्यार्थी हॉकी का मैच खेलेंगे ?
- क्या मेरे पिताजी मेरे लिए एक घडी खरीदेंगे ?
- क्या तुम्हारा दोस्त कल ऑफिस नहीं जायेगा ?
- क्या वह शाम को खेलने नहीं आयेगा ?
- क्या उसका भाई स्कूल नहीं जायेगा ?
- क्या तुम इस काम को नहीं करोगे ?
- Will your friend come to drink tea in the morning?
- Will Seeta come first in the class this year?
- Will you go to school tomorrow?
- Will these boys play a football match next Monday?
- Will students play hockey?
- Will my father buy a watch for me?
- Will your friend not go to the office tomorrow?
- Will he not come to play in the evening?
- Will his brother not go to school?
- Will you not do this work?
Future Indefinite Tense Examples in Hindi ( Double Interrogative Sentences )
- हम कल कहाँ जायेंगे ?
- वह तुमको क्या देगा ?
- हम तुम्हारे साथ फिल्म देखेने कब जायेंगे ?
- तुम्हारे पुत्र को कौन पीटेगा ?
- लड़के कहाँ पढेंगे ?
- तुम कल कहाँ जाओगे ?
- वह ये सब कैसे करेगा ?
- उसका भाई मुझसे कब मिलेगा ?
- कितनी लड़कियां नाटक में भाग नहीं लेंगी ?
- तुम्हारे पिताजी कब आगरा जाएँगे ?
- Where shall we go?
- What will he give you?
- When shall we go to watch the movie with you?
- who will beat your son?
- Where will the boys study?
- Where will you go tomorrow?
- How will he do all this?
- When will his brother meet me?
- How many girls will not participate in the play?
- When will your father go to Agra?
Future Indefinite Tense Exercise 1.0
- मोहन कल दिल्ली जायेगा ।
- वह आज शाम को खाना बनाएगी।
- मैं आज कॉलेज नहीं जाऊंगा ।
- रमेश आज अख़बार देने नहीं आयेगा ।
- क्या तुम आज मेरे साथ बाजार चलोगे ।
- क्या वह तुम्हारी इस काम में मदद करेगा ।
- क्या उसके पिताजी आज लौट आएंगे ।
- क्या वह स्टेशन पर हमारी प्रतीक्षा करेगी ।
- क्या मेरा दोस्त इस साल कक्षा में प्रथम आयेगा ।
- क्या तुम आज नहीं नहाओगे ।
- आज पूरे दिन वह क्या करेगी ।
- इस वक्त में कहाँ जाऊंगा।
- तुम मेरे साथ चलके क्या करोगे।
- तुम इस काम को क्यों नहीं करोगे।
- कितने लड़के नाटक में भाग नहीं लेंगे ।
Read More ⚐ :-
➤ Present Indefinite Tense In Hindi
➤ Present Continuous Tense In Hindi
➤ Present Perfect Tense In Hindi
➤ Present Perfect Continuous Tense In Hindi'
➤ Past Indefinite Tense In Hindi (Simple Past )
➤ Past Continuous Tense In Hindi
➤ Past Perfect Tense In Hindi
➤ Past Perfect Continuous Tense In Hindi
➤ Future Indefinite Tense In Hindi
➤ Future Continuous Tense In Hindi
➤ Future Perfect Tense In Hindi
➤Future Perfect Continuous Tense In Hindi
➤ Present Continuous Tense In Hindi
➤ Present Perfect Tense In Hindi
➤ Present Perfect Continuous Tense In Hindi'
➤ Past Indefinite Tense In Hindi (Simple Past )
➤ Past Continuous Tense In Hindi
➤ Past Perfect Tense In Hindi
➤ Past Perfect Continuous Tense In Hindi
➤ Future Indefinite Tense In Hindi
➤ Future Continuous Tense In Hindi
➤ Future Perfect Tense In Hindi
➤Future Perfect Continuous Tense In Hindi
Tags :
Future Indefinite Tense In Hindi , In Hindi Future Indefinite tense , Future tense in hindi , future indefinite tense in hindi , future Indefinite Tense in hindi , Future tense in hindi , tense in hindi , future indefinite tense in hindi , simple future tense with example in hindi , use of future indefinite tense , simple future in hindi , future indefinite tense with hindi meaning , future indefinite tense in hindi , bavishykal ke vakya in english grammer , Future Indeinite Tense in hindi
No comments:
Post a Comment