Daily Uses and sentences with hindi meaning
Use of Had better in hindi
Had better 'Meaning '= अच्छा होगा , ज्यादा ठीक रहेगा , अधिक अच्छा रहेगा, बेहतर होगा
Had better ka Prayog
कोई क्रिया करना अधिक अच्छा रहेगा ,अच्छा होगा या ज्यादा ठीक रहेगा यह अंग्रेजी में बताने के लिए Had better का प्रयोग किया जाता है।
Had better के साथ क्रिया की 1st form आती है।
Rule - Sub + Had better + V1 + Ob
Had better का Use हम इन जगहों पर कर सकते है :
[1] Warning ( चेतावनी , धमकाना )
अच्छा होगा ,तुम मेरा फोन वापस कर दो.
You had better give my phone back.
अच्छा होगा , तुम ज्यादा मत बोलो।
You had better not speak much.
अच्छा होगा की तुम यहां से दफा हो जाओ।
You had better buzz from here
तुम्हारे लिए अच्छा होगा की तुम यहाँ से चले जाओ।
You had better go from here .
उसके लिए अच्छा होगा की मुझे सबकुछ बता दे।
He had better tell me everything.
तुम्हारे लिए बेहतर होगा की तुम स्कूल जाओ।
You had better go to school.
तुम्हारे लिए बेहतर होगा कि तुम समय पर सो जाओ।
You had better sleep on time.
[ २ ] Recommendation ( सलाह , राय )
तुम्हारा डॉक्टर की सलाह लेना ज्यादा ठीक रहेगा।
You had better take doctor's advice.
हमारा पिताजी से अनुमति लेना ज्यादा ठीक रहेगा।
We had better take father permission.
तुम्हारा इन नियमो को याद रखना ज्यादा ठीक रहेगा। \
You had better learn this rules.
तुम्हारा उसे फ़ोन करना ज्यादा ठीक रहेगा।
You had better call him.
No comments:
Post a Comment